*बीकानेर स्थापना दिवस: पहली बार बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता*
बीकानेर, 24 अप्रैल । बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 27 अप्रैल को शहर के ऐतिहासिक स्थल जूनागढ़ परिसर स्थित राव बीकाजी संस्थान में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बीकानेर स्थापना दिवस कार्यक्रमों के तहत संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, नगर निगम, नगर विकास न्यास और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों की यह प्रतियोगिता हमारे बीकानेर स्थापना दिवस, खुशियों के पर्व से पूर्व पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए आत्मीय नागरिकों को श्रद्धांजलि सुमन के रूप में होगी।
कार्यक्रम संयोजक और समन्वयक ज्योति स्वामी ने बताया कि 27 अप्रैल 2025 को सुबह 6.45 से 8 बजे तक पहले 2 मिनट मौन के बाद यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम सहयोगी हेमंत सर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए प्यारो मुखड़ों टीम का गठन किया गया है। यह प्रतियोगिता हमारे देश में शांति और अमन के लिए बच्चों द्वारा किया गया सकारात्मक सरल प्रयास होगा।
Bikaner Foundation Day: First time painting competition for children.”
Leave a comment