*भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत, विप्र फाउंडेशन युवा अपील शहर टीम द्वारा आज विभिन्न स्थानों जैसे मुन गिरी गुफा, जीवननाथ जी धोरा, सुंदर गिरी जी महाराज समाधि स्थलों पर पानी के पोर (पालसिया) के संरक्षक शामिल हैं।*
*युवा मौलाना पंकज पीपलवा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के सानिध्य में युवा असानिध्य टीम ऑर्डर (शहर) द्वारा लगभग 51 पैलेस लगाए गए हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ यही है कि इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को राहत मिल सके।*
*संगठन के संस्थापक नवनीत पारीक ने बताया कि महंत सुभाष गिरि जी नागा बाबा शिव पूरी जी महाराज विमल गिरी जी महाराज, योगी राघव नाथ जी महाराज योगी मंगल नाथ जी महाराज आदि संतो का सानिध्य प्राप्त हुआ व संतो का आशीर्वाद से ही हमारी युवा कंपनी की टीम निरंतर इस अनुयायी को जारी करेगी ओर दुकान में आवश्यक स्थान पर पानी प्लाजा (पालसिया) लगा देंगे।*
*निवेदन:-एक कदम मानवता की ओर आओ, मिलकर इस भीषण गर्मी में करें एक मूक सेवा का संकल्प!!*
*इस आश्रम में शामिल हैं युवा प्रदेश संगठन, वैश्य परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश उपाध्याय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार व्यास उपाध्यक्ष गिरिराज आचार्य सचिव गोपाल पुरोहित आईटी उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा सचिव गोकुल पारीक गोविंद शर्मा ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ विप्र बन्धु अध्याप्य रहे।*
*सदर:-एडवोकेट पंकज पीपलवा, जिला प्रधान विप्र फाउंडेशन युवा स्टार्टअप (शहर)*