बीकानेर फल सब्जी मंडी मे रविवार अवकाश की परम्परा बहाल करने की मांग तेज, व्यापारियों ने सौपा ज्ञापन
बीकानेर। फल सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी मे प्रत्येक रविवार को अवकाश रखने की परम्परा को बहाल करने की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी समिति बिलनेर के सचिव को एक ज्ञापन सौपा है ।
व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया की हाल हि मे कुछ लोगो द्वारा बिना किसी औपचारिक सूचना और आदेश के रविवार के अवकाश को समाप्त कर दिया गया है । जिससे न केवल व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है बल्कि कर्मचारियों एवं मजदूरों को भी नियमित विश्राम नही मिल पा रहा है ।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की कोविड 19 काल में मंडी प्रशासन द्वारा हर रविवार को मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसे बाद में स्वीकार्याता मिली और मंडी मे सप्ताहिक अवकाश की परम्परा बन गयी। लेकिन हाल हि मे यह परंपरा बिना किसी पूर्व सूचना या व्यापारी संगठनों की सहमति के खतम कर दी गयी, जिससे व्यापारियों में रोष व्यापत हैं ।
व्यापारियों ने प्रशासन से आग्रह किया है की मंडी मे प्रत्येक रविवार को अवकाश रखने की पूर्व परंपरा को यथाशीघ्र पुनः लागू किया जाये ताकि मंडी मे कार्यरत सभी लोगो को सप्ताहिक विश्राम का लाभ मिल सके और कार्य संचालन भी सुचारु बना रहे।
ज्ञापन पर मंडी के अनेक व्यापारियों एवं ठेकेदारों के हस्ताक्षर है, जिहोंने एक स्वर मे रविवार अवकाश को पुनः लागू करने की मांग की है।