Himalaya family celebrated Holi Milan ceremony, preparations for 29th Sindhu Darshan Yatra started

admin@pyarobikaner.com
admin@pyarobikaner.com

हिमालय परिवार ने मनाया होली मिलन समारोह
29वीं सिंधु दर्शन यात्रा की शुरूआत

हिमालय परिवार इकाई ने होली मिलन संस्था प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सचिव आर के शर्मा ने बताया कि मोहन नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने रंगारंग कार्यक्रम में आरे की प्रस्तुतियां दी और कविता पाठ किया। इसके अलावा गत सिंधु दर्शन यात्रा के अनुभव साझा किये गये। तीन बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले रमाकांत शर्मा ने अपनी मोटर साइकिल से महाकुंभ स्नान के साथ यात्रा वृतान्त उपस्थितों से साझा की। कार्यक्रम में 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा की जानकारी अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने दी। यात्रियों ने बताया कि 18 जून को कुरूक्षेत्र से रेल यात्रा की जाएगी। 19 जून को कुरूक्षेत्र यात्रा के बाद रात को मनाली की बस यात्रा की जाएगी। यात्रा करते हुए दल के सदस्य 23 से 28 तक लेह में सिंधु दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वापसी में कारगिल वॉर मेमोरियल, खारदूंगला के पास यात्रा करते हुए यात्री यात्रा करेंगे

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *