वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड फिक्स 2025, चल रही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में 11 मार्च से 13 मार्च तक।
बीकानेर के देवेंद्र गहलोत ने (एफ 44) कैटेगरी में डिस्क थ्रो में भारत के नाम किया ब्रांच मेडल,
किया बीकानेर का नाम रोशन व साथ ही भारत का तिरंगा फहराया,
बीकानेर जिला कलेक्टर ऑफिस डिपार्मेंट मैं है।जॉब करते हैं ।
द्रोणाचार्य अवार्ड महावीर जी सैनी कोच साब के कर कमलों में ऐसे दिव्यांगजन कहीं खिलाड़ियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में अपना तन मन धन से योगदान कर रहे हैं इन्हीं की प्रेरणा में महावीर जी कोच साहब ने ऐसे कहीं खिलाड़ियों को कामयाब किया है ।
2022 में देवेंद्र गहलोत ने कॉमनवेल्थ गेमस मे भारत से प्रतिनिधित्व किया था।
गजेंद्र शर्मा, देवेंद्र गहलोत महावीर जी कोच के निर्देश अनुसार उनकी प्रेरणा से एसएमएस दिव्यंग सेवासंस्था पैरा स्पोर्ट्स
मुरली मनोहर मैदान ,(भीनासर) में दिव्यांगजन की प्रैक्टिस चल रही है ।
वह दिन दूर नहीं जब बीकानेर की धरा पर दिव्यांगजन खिलाड़ी इंटरनेशनल खेल कर इंडिया का नाम रोशन करेंगे