श्री डूंगरगढ़ मे ओसवाल पंचायत भवन में होगा सिलाई मशीन वितरण समारोह

admin@pyarobikaner.com
admin@pyarobikaner.com

श्री डूंगरगढ़ मे ओसवाल भवन में
9 मार्च 2025 (रविवार), श्री डूंगरगढ़ (बीकानेर)
मानव जन जागृति संस्थान, जयपुर (राज.) के सोन्नय से आगामी 16 मार्च को सर्व समाज की महिलाओं के लिए सिया मशीन वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष भंवरलाल कमलिया ने बताया कि हिरदेसर चोटियान की अध्यक्षता में ताजाराम बारोटिया “फौजी” की अध्यक्षता में संयुक्त भवन के प्रशाल में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। संस्था समिति द्वारा आगामी 16 मार्च को श्री डूंगरगढ़ के कालूबास स्थित श्री ओसवाल पंचायत भवन में “सया मशीन वितरण एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह-2025” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सर्व समाज की 50 महिलाएं शामिल होंगी। संस्थान के प्रदेश महासचिव एवं कार्यक्रम समन्वयक मनराज कांतिवाल ने समारोह की पूर्व तैयारी बैठक की समीक्षा कर टीम को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपीं।
तथा सिलाई मशीन वितरण सूची प्राप्त आवेदनों का अंतिम रूप से चयन किया गया।
समारोह को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सह मंदिर व्यवस्था, मुख्य सदस्य एवं वैभव ताजाराम बारोटिया “फौजी” ने संयुक्त रूप से भोजन व्यवस्था एवं विशेष विशिष्ट सदस्य एवं पूर्व सरपंच रेखाराम कालवा (रिड़ी) के भवन व्यवस्था की स्थापना की। इस आयोजन की संपूर्ण व्यय समिति वहन और किसी अन्य भामाशाह से किसी भी प्रकार का आर्थिक सहयोग नहीं लेगी। बैठक में सर्वश्री मालाराम सातलेरा, धन्नाराम बरोड़, सिताराम बारूपाल, ब्रह्म प्रकाश भाटी, रेखा राम कालवा, ताजाराम बरोटिया, भंवरलाल कमलिया, मदनलाल बीर, सरपंच प्रतिनिधि बुधाराम गांधी, सहीराम मेघवाल, भरत लाखासर
ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर संस्थानों के संस्थानों को लेने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया।
बैठक का सफल संचालन आयोजन समिति के प्रकाश गांधी ने किया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *