हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का पाठ व प्रसाद वितरण- श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति*

admin@pyarobikaner.com
admin@pyarobikaner.com

12 अप्रैल,
श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व ही बड़े धूमधाम के साथ बनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा सुन्दर कांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तथा श्री रूद्र हनुमान जी को लोढ़ा, बूंदी, फल व समोसे, कचौरी का भोग प्रसाद वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष गुरु अर्जुनदास जी ने सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। और आशीर्वाद में कहा गया कि “हनुमान जी का जीवन हमें शक्ति, भक्ति और दान का संदेश देता है। उनकी तपस्या और आकांक्षा ने उन्हें हमारी श्रद्धा का प्रतीक बना दिया है। हर साल इस दिन को भक्ति का उद्देश्य न केवल हनुमान जी की पूजा करना है, बल्कि उनके जीवन में उनके अद्भुत उपदेश का भी उल्लेख है।” शामिल हुए।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *