श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर) की साधारण सभा के साथ चुनाव संपन्न

admin@pyarobikaner.com
admin@pyarobikaner.com

श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर) की साधारण सभा के साथ चुनाव संपन्न
श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर) की साधारण सभा दिनांक 18/03/2025 को दम्माणी हैरीटेज, रामदेव पार्क के पास, बीकानेर में रखी गयी। जिसमें उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से गोपीकिशन पेडीवाल को अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के रूप में चयनित किया। चुनाव संयोजक और क्लब के विशेष सलाहकार याज्ञवल्क्य दम्माणी ने चयन प्रक्रिया को संचालित किया। इसके पूर्व क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी ने निर्वतमान अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी के पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण सदन में प्रस्तुत किया। जिसके अंतर्गत 4 वाटर कूलर ( ठंडे पानी) की मशीन की स्थापना विभिन्न जरूरत वाले स्थानों पर लगाई गई। इसके अलावा गर्मी में ठंडक वाले कूलर जरुरत मंद लोगों को प्रदान किये गये। क्लब की अन्य सेवाओं के तहत एक्यूप्रेशर कैम्प, नेत्र – चिकित्सा कैम्प, चश्मा वितरण कैम्प, मूक – वधिर विद्यालय में जाड़े के कपड़े, शाल, मफलर आदि वितरित किए गये। सचिव ने आगे बताया कि समाज में माहेश्वरी जाति का परचम लहराने के लिए महेश – ध्वज की परिकल्पना को दम्माणी जी के कार्य काल में आगे बढ़ाया गया। क्लब का प्रमुख कार्यक्रम गवरजा-गीत- माला भी समाज में चेतना जागृत करता रहा। सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से नारायण दास दम्माणी का हार्दिक अभिनंदन किया और आने वाले समय में नयी कार्यकारीणी को श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर ) का नाम और अधिक उज्जवल करने की कामना की। कार्यक्रम के अंत में सुस्वादिष्ट भोजन का सभी सदस्यों ने लुत्फ उठाया। श्री पेड़ीवाल द्वारा सचिव पद के लिये रघुवीर झंवर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये बृजमोहन चाण्डक को जिम्मेदारी दी गई।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *